1344
views
views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भाटोली बागरियांन में कार्यरत शिक्षक वरदी सिंह मीणा को उनके उल्लेखनीय कार्य को लेकर इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम चित्तौड़गढ़ में आयोजित डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती व प्रतिभा सम्मान के अवसर पर सम्मानित किया गया । जानकारी में बताया गया कि डाॅ भीमराव अंबेडकर महोत्सव व जिला प्रशासन चित्तौड़गढ़ की ओर राज्य पुरस्कृत शिक्षक वरदी सिंह मीना पिता हर लाल निवासी-गल्लाखेङा (पालोद)पं स -डूंगला अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भाटोली बागरियान ( डूंगला )को सम्मानित किया गया। इन्दिरा गाँधी ऑडिटोरियम चित्तौड़गढ़ में आयोजित डाॅ भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती व प्रतिभा सम्मान के अवसर पर वरदी सिंह मीणा शिक्षक को शैक्षिक, सहशैक्षिक, सामाजिक सरोकार के कार्य, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक कुरीतियों के निवारण मे योगदान, जनकल्याणकारी योजनाओं के सन्दर्भ समुदाय को जानकारी देकर लाभान्वित करने, राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान 2022 से सम्मानित होने आदि उत्कर्ष कार्यो , सेवाओं के योगदान से जिला स्तर पर अम्बेडकर गौरव सम्मान 2025 से पुरस्कृत किया गया। महोत्सव व प्रतिभा सम्मान समिति संयोजक समिति सदस्यो व मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं राज्य मंत्री सुरेन्द्रसिंह जाडावत व चन्द्रभान सिंह आक्या विधायक चित्तौड़गढ़ ,पूर्व सभापति व उपसभापति चित्तौड़गढ़ अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामचंद्र खटीक आदि के कर कमलों द्वारा प्रतिभाओं का सम्मान व पुरस्कार वितरण किया गया।