21315
views
views

सीधा सवाल। कनेरा। जिले के कनेरा थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जिला विशेष टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए शनिवार को थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप गाड़ी से 52 प्लास्टीक के कट्टों में भरा 10 क्विन्टल 12 किलो 380 ग्राम अवैध डोडा चुरा जब्त किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ कार्यवाही हेतू एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन एंव डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के सुपर विजन में शनिवार को थानाधिकारी कनेरा महेन्द्र सिह उप निरीक्षक व थाने के एएसआई बालमुकन्द, हैड कानि. दीपक पाटील, कानि. सुरेश चन्द्र, किशनाराम, गोपाल व राजेन्द्र सिह एवं डीएसटी ईन्चार्ज मुन्शी मोहम्मद उनि व उनकी टीम के साथ कनेरा से विजयपुरा जाने वाली आम रोड पर पानगढ होटल की तरफ जाने वाले रास्ते मे सरकारी गाडी खडी करके नाकाबन्दी शुरू की। नाकाबंदी के दौरान कनेरा की तरफ से एक क्रेटा कार तेजगति से आई जिसमे दो व्यक्ति बैठे थे। जिसको बावर्दी हाथ का ईशारा कर रूकवाने का प्रयास किया तो क्रेटा कार के चालक द्वारा नाकाबन्दी तोडकर अपनी क्रेटा कार को भगाकर लेकर चला गया। उसी समय अचानक उसके पीछे से एक पिकअप गाडी के चालक ने पिकअप को तेजगति से चलाकर भगाने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा कार के आगे स्टोप स्टीक डालने से पिकअप का टायर ब्रस्ट हो जाने से पिकअप गाडी मे बैठे दो व्यक्ति अन्धेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भागने में सफल हो गये।
पिकअप गाडी की तलाशी लेने पर पिकअप में कुल 52 प्लास्टीक के कटटो में 10 क्विन्टल 12 किलो 380 ग्राम अवैध डोडा चुरा बरामद किया जाकर पिकअप को जब्त किया गया। पिकअप गाडी की एस्कोर्ट करने वाली क्रेटा कार में बैठे दो अज्ञात व्यक्तियो तथा पिकअप के चालक व उसके साथी के विरूद्ध प्रकरण पंजिबद्ध कर अनुसंधान व तलाश जारी है।