8715
views
views

सीधा सवाल। कपासन। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत स्थानीय पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी का मामला पकड़ा हैं। पुलिस ने निंबाहेड़ा के बोरखेडी गांव के रहने वाले महेन्द्र सिंह को 48 किलो अफीम डोडा चूरा के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में जिले में संचालित मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह और पुलिस उप अधीक्षक हरजी लाल यादव के सुपरविजन में थानाधिकारी रतन सिंह के नेतृत्व में उक्त कार्रवाई की गई।एस आई चन्द्र प्रभात और उनकी टीम सिंहपुर पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान एक सफेद कार के नारेला फाटा की तरफ तेज रफ्तार में आने की सूचना मिली। पुलिस ने कार का पीछा कर उसे रोका।मौके पर कार की तलाशी के दौरान डिग्गी से अडचास किलो चार सो ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद हुआ।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जब्त किए गए डोडा चूरा की खरीद फरोख्त की जांच जारी है।इस कार्रवाई में एस आई चन्द्र प्रभात, एएसआई शंकर लाल, कांस्टेबल वेद प्रकाश, लक्ष्मण लाल और बद्री लाल की टीम शामिल रही।