1197
views
views
तीन दिवसीय नानी बाई के मायरे का हुआ समापन

सीधा सवाल। कनेरा। श्री राधा कृष्ण पचोरिया मंदिर पर चल रहे नानी बाई का मायरा,पंच कुंडीय महायज्ञ,ध्वजारोहण,स्वर्ण कलश, शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर नानी बाई के मायरे के तीसरे दिन जयमाला दीदी वैष्णव ने कहा कि नरसी जी मेहता ने जीवन में श्रेष्ठ पथ को चुना तो नानी बाई का मायरा भरने के लिए स्वयं द्वारकाधीश भगवान को आना पड़ा अतः हम सभी को जीवन में सदैव श्रेष्ठ मार्ग का ही चयन करना चाहिए । इस दुनिया में सभी को संतुष्ट करना असंभव कार्य है परंतु जीवन में ऐसा कार्य करो ताकि आप समाज के लिए प्रेरणा बन सको उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी संस्कारित होगी तो सबल समाज एवं सबल राष्ट्र का निर्माण होगा । आयोजन में श्री गोपाल कृष्ण गौशाला के अध्यक्ष पुष्कर कुमार शर्मा, पूर्व उपप्रधान प्यारचंद धाकड़, गीतालाल पचोरिया,रतनलाल सुथार,शंकरलाल पचोरिया,लक्ष्मी नारायण पचोरिया,देवीलाल पचोरिया सहित कनेरा,मेलाना मनोहर खेड़ी, आजोता, बांगेडा घाटा, सरसी,बेनीपुरिया देवपुरिया, लूणखंदा,सरोदा, जावद, खोर,नीमच,निंबाहेड़ा,पालछा सहित कई गांव के सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित थे।