8715
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सीए ब्रांच ऑफ़ सीआईआरसी ऑफ़ आईसीएई के सीए पुनीत भड़कतिया, सीए सुनील झामर, सीए गौरव जागेटिया, सीए नितिन काबरा ने राजसमंद सीए ब्रांच के सचिव प्रिंस श्रीमाली के द्वारा दिए निमंत्रण पर राजसमंद ब्रांच की कमेटी मेंबर्स के साथ मुलाकात की।
इस अवसर पर राजसमंद ब्रांच के चेयरमैन दिनेश, सेक्रेटरी प्रिंस श्रीमाली, वाईस चेयरमैन मयंक राठी, कोषाध्यक्ष दुर्गा शंकर द्वारा चित्तौड़ के सदस्यों का आत्मीय स्वागत व अभिनंदन किया गया। राजसमंद ब्रांच द्वारा चित्तौड़ के प्रतिनिधि नितिन काबरा व गौरव जागेटिया के साथ दोनों ब्रांच मिल कर किस प्रकार आगे काम कर सकते है ऐसे विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। इस अवसर पर सीए पुनीत भड़कतिया ने वहां के सीए के साथ विभिन्न टैक्स और जीएसटी के मुद्दों पर चर्चा की। सीए नितिन काबरा ने राजसमंद ब्रांच द्वारा दिए गए इस प्रेम व सम्मान के लिए जताया।