3003
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। प्रदेश के शिक्षा विभाग में पदोन्नति एवं तबादलों का क्रम लगातार जारी है। लंबे समय से रुकी हुई पदोन्नतियां पंचायती राज एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर लगातार की जा रही है इसी क्रम में चित्तौड़गढ़ जिले में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के पद पर राजस्थान मंत्रालय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष एवं शिक्षा विभाग के मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार मोड़ के शनिवार देर रात्रि आदेश जारी किए गए। आज सुबह अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के रूप में राकेश कुमार मौड़ कार्यालय में अपनी नियुक्ति थी इस दौरान संगठन के पदाधिकारी कार्यालय के कार्मिक मौजूद रहे। मोड़ की नियुक्ति पर कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाइयां दी है। उल्लेखनीय है कि लंबे समय से कार्मिकों के हित में राकेश मोड में जिले से लेकर आंदोलन और कार्मिकों की मांगों को मुखरता से उठाने में अग्रणी भूमिका निभाई है।