1827
views
views

सीधा सवाल। कनेरा। स्थानीय नगर के स्वामी विवेकानंद कॉलोनी में संचालित ज्ञानज्योति पब्लिक सेकेंडरी स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। विद्यालय के देवाशीष पोखरा ने बताया कि विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गोष्ठी में संस्था प्रधान रामप्रसाद धाकड़ ने विश्व पृथ्वी दिवस मनाने के महत्व के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि हमें बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग, पर्यावरणीय असंतुलन और जैव विविधता के संकट को देखते हुए विश्व पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेना है ।उन्होंने प्रदूषण कम करने ,ऊर्जा संसाधनों की अनावश्यक खपत को रोकने ,प्लास्टिक के उपयोग को कम करने, जब बिजली आवश्यकता नहीं हो तब अपने घरों में उपकरण बंद करने, जल संरक्षण, अधिकाधिक पेड़ पौधे लगाने, अपने गली मोहल्ले घर की स्वच्छता रखने ,बाजार खरीदारी करने जाते समय अपने साथ कपड़े का झोला ले जाने आदि पर जोर दिया । इसके पश्चात विद्यालय में पक्षियों के लिए परिंदे बांधे ।घर पर भी परिंदे बांध कर नित्य भरने का संकल्प लिया।इस अवसर पर विद्यालय के अंकित वैष्णव ,कन्हैयालाल जोगणिया, मोहित मोची, रत्नेश शर्मा ,आशिक, सुनीता भाभी, अनुराधा धाकड़ ,तृप्ति बैरागी, रिंकू, अंजलि छिपा ,पूजा छिपा , तरुणा खटीक, कविता पासी, कोमल, मधु टेलर, इंदिरा देवी, विद्या बाई सहित भैया बहन उपस्थित थे।