views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में 27 निर्दोष पर्यटकों की क्रूरता से हत्या कर दी गई। इस नृशंस घटना की मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (सेवा) के राष्ट्रीय संयोजक आबिद शेख ने कड़ी निंदा करते हुए इसे कायराना और अमानवीय कृत्य बताया है। शेख ने कहा कि जब पर्यटक कश्मीर की खूबसूरती और धरती के स्वर्ग का आनंद ले रहे थे, तब आतंकी भेड़ियों ने अपना घिनौना चेहरा दिखाते हुए निर्दोषों पर हमला किया। धर्म पूछ कर की गई यह हत्या न केवल मानवता के विरुद्ध है, बल्कि इस्लाम के मूल सिद्धांतों के भी खिलाफ है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मजहबे इस्लाम हमेशा अमन और मोहब्बत का पैगाम देता आया है। ऐसे दानव रूपी आतंकी जो इस्लाम का चोला पहनकर नफरत फैलाते हैं, वे न तो मुसलमान हैं और न ही इस्लाम के प्रतिनिधि। यह हमला पर्यटकों पर नहीं, बल्कि विकसित होते कश्मीर, उसकी उन्नति और भाईचारे की मिसाल बनते कश्मीरवासियों पर सीधा हमला है।
मंच ने इस घटना की पुरजोर निंदा करते हुए भारत सरकार से मांग की है कि आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और उनके सरपरस्तों को मुँहतोड़ जवाब दिया जाए। मंच ने यह भी विश्वास दिलाया कि ऐसे कठिन समय में पूरा देश एकजुट है और आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है।