1008
views
views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। विद्यालयों में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुराने का राज फास नहीं हुआ और नया एक ओर चोरी का मामला सामने आया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार रात्रि में चोरों ने विद्यालय के कमरों का ताला तोड़ कर डॉक्युमेंट्स सहित नकदी व समान चुरा ले गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य बुद्धि प्रकाश मीणा ने बताया कि सोमवार को छुट्टी होने के बाद ताले लगाकर चले गए। मंगलवार प्रातः विद्यालय पहुंचने पर पता चला कि तीन कमरों के ताले टूटे हुए हैं अंदर जाकर देखा तो सभी अलमारी के ताले टूटे हुए ओर सामान सहित डॉक्यूमेंट को इधर-उधर बिखेर दिया तथा अन्य सामग्री को देखने पर मोटे-मोटे रूप से पता चला कि इनवर्टर सहित गैस की टंकी दो, अक्षय पेटिका से तीन हजार रुपए, कुछ फाइलों के साथ अलमारी में रखे डॉक्यूमेंट नहीं मिले जिस पर चोरी की सूचना मंगलवाड़ थाने पर दी गई। सूचना के आधार पर मंगलवाड़ थाने के फूलचंद एएसआई मौके पर विद्यालय पहुंचे तथा चोरी की घटना का विवरण लेते हुए मौका मुआयन किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा चोरी की रिपोर्ट दी गई। मंगलवाड़ थाने के एएसआई फूलचंद ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर मौका देखा गया। प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दी गई। पुलिस की ओर से जांच जारी है।