चित्तौड़गढ़ / निम्बाहेड़ा - नगर परिषद में जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से मिले विधायक कृपलानी
1197
views
views
विधायक कृपलानी ने समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने चित्तौड़ रोड़ पर स्थित वण्डर सीमेंट टाउन हॉल में नगर परिषद निम्बाहेड़ा की सीमा से जुड़े नए ग्रामीण क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जनसुनवाई करते हुए विधायक कृपलानी ने रानीखेड़ा, मड्डा, चांदखेड़ा, साकरिया, अहिरपुरा, प्रकाश नगर, कल्याणपुरा एवं सिगरी सहित बृज विहार के निवासियों से अलग-अलग मिलकर इन क्षेत्रों में सड़क, पेयजल, बिजली, नाली आदि से जुड़ी समस्याओं की जानकारी लेकर उपस्थित नगर परिषद प्रशासक एवं उपखण्ड अधिकारी विकास पंचौली, आयुक्त कौशल खटूमरा सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करते हुए समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।
इस दौरान पूर्व विधायक अशोक नवलखा, जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, पंस प्रधान बगदीराम धाकड़, पूर्व नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत आदि जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
जनसुनवाई के दौरान तहसीलदार गोपाल जीनगर, पंस विकास अधिकारी लक्ष्मण लाल खटीक, अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. सहायक अभियंता विपिन सेन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश अघाड़ी, सहायक अभियंता रोहित मीणा, 24 घंटे पेजयल योजना के रुडीप के अधिशाषी अभियंता सत्यनारायण वर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग एक्सईएन दिगंबर सिंह, एईएन निशा पूर्बिया आदि मौजूद रहे।