1764
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हाल ही में आतंकवादियों द्वारा कायरतापूर्ण ढंग से किए गए हिन्दू नागरिकों के नरसंहार की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस वीभत्स कृत्य के विरोध में बुधवार को छोटीसादड़ी अभिभाषक संघ ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। इस संबंध में अभिभाषक संघ के अध्यक्ष प्रदीप वैष्णव द्वारा अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, उपखण्ड अधिकारी तथा तहसीलदार को लिखित सूचना दी गई। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष वैष्णव ने कहा कि यह हमला सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए अत्यंत पीड़ादायक और निंदनीय है। अधिवक्ताओं ने न्यायालय में अपनी उपस्थिति नहीं दी और सभी मामलों में आगामी तिथि देने का आग्रह किया गया।