views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। क्षेत्र के कारुंडा में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को एक विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में नई ट्यूबवेल का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा कैलाश गुर्जर, अति विशिष्ट अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जसपाल गुर्जर, विशिष्ट अतिथि कारुंडा सरपंच छगन सिंह रावत उपस्थित रहे।
विद्यालय के पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मनोहर जैन ने जानकारी दी कि विद्यालय लंबे समय से शुद्ध पेयजल की समस्या से जूझ रहा था। ग्राम पंचायत के सहयोग से इस समस्या का स्थायी समाधान हुआ और नया पंप सेट स्थापित कर विद्यालय को शुद्ध पेयजल एवं बागवानी के लिए सशक्त किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा पक्षियों के लिए परिंडे भी बांधे गए। इस दौरान जिलाध्यक्ष जसपाल गुर्जर ने भविष्य में विद्यालय परिसर में 'पक्षी घर' बनवाने का सुझाव और संकल्प भी लिया।
पूजा अर्चना प्रदीप वैष्णव द्वारा संपन्न की गई तथा ट्यूबवेल के प्रथम जल को मामा देव जी को अर्पित किया गया। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य ग्रामवासी, तकनीकी सहायक कमलेश प्रजापत, विद्यालय स्टाफ, अभिभावकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।