views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। बुधवार को खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में छोटीसादड़ी चिकित्सा विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय बैठक संयुक्त निदेशक जोन उदयपुर प्रकाशचंद शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में लू एवं तापघात के प्रभावी प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की गई। संयुक्त निदेशक शर्मा ने निर्देश दिए कि सभी चिकित्साकर्मी अपने-अपने संस्थानों पर ओआरएस, ठंडा पेयजल, पंखे, कूलर, आवश्यक दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था रखें। उन्होंने कहा कि तापघात से पीड़ित मरीजों को शीघ्र प्राथमिक उपचार मिलना चाहिए।
साथ ही ग्राम स्तर पर आयोजित होने वाली स्वास्थ्य समितियों की बैठकों में आमजन को स्थानीय पेय जैसे दही, छाछ, केरी का पानी, नींबू पानी आदि पीने की सलाह दी जाए। धूप में अनावश्यक बाहर निकलने से परहेज करने, ढीले सूती वस्त्र पहनने, छाता या गमछे का उपयोग करने और नियमित अंतराल पर पानी पीते रहने की जानकारी दी जाए। संयुक्त निदेशक ने ग्राम स्वास्थ्य समिति की बैठकों में आयुष्मान और निरोगी ग्रामवासियों के लिए रचनात्मक गतिविधियों जैसे कविता, प्रार्थना, गीत तथा जीवनशैली और खानपान पर संवाद को भी शामिल करने का सुझाव दिया। साथ ही इन बैठकों में आबीएसके टीम, एमएमवी, चिकित्सा अधिकारी, एलएचवी, सीएचओ आदि को आमंत्रित करने के निर्देश दिए। बैठक में बीसीएमओ डॉ. विजय कुमार गर्ग, समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, बीपीओ, अकाउंटेंट, एलएचवी, सीएचओ, एएनएम, एलटी, डीईओ एवं आशा सुपरवाइजर सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
