views
दयानंद वाटिका में अफीम तौल केंद्र पर पारदर्शिता से हो रहा कार्य, 26 अप्रैल तक चलेगा तोल

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। शहर के दयानंद वाटिका में केंद्रीय नारकोटिक्स विभाग की ओर से संचालित अफीम तौल केंद्र पर गुरुवार को तोल प्रक्रिया के पांचवें दिन 14 गांवों के 111 किसानों का अफीम डोडा तौला गया। तोल कार्य 20 अप्रैल से शुरू होकर 26 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें कुल 59 गांवों के 645 किसानों का डोडा तौला जाएगा।
जिला अफीम अधिकारी द्वितीय खंड आशीष भटनागर ने बताया कि गुरुवार को बंबोरी, बसेड़ी कुंडाल, बागदरी, बम्बोरा जागीर, जीवन पूरा, बरवाड़ा गुर्जर, चौहान खेड़ा, नाराणी, चापडोल, खेड़ी आर्य नगर, महुडिया, रेवड़ा, अचलपुरा एवं महीनगर गांवों के किसानों का डोडा तौला गया। उन्होंने बताया कि बुधवार तक कुल 35 हजार 713 किलो डोडा तौला जा चुका है। यह सारा डोडा नीमच स्थित सरकारी फैक्ट्री को भेजा जा रहा है। किसानों को सीपीएस पद्धति के तहत 200 रुपए प्रति किलो के हिसाब से भुगतान किया जा रहा है।
तौल केंद्र पर पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में तुलाई की जा रही है। साथ ही पुलिस की भी तैनाती की गई है।
शुक्रवार को इन गांवों के किसानों का होगा तोल
जिला अफीम अधिकारी भटनागर ने बताया कि शुक्रवार को गाड़रियावस, पिथलवड़ी, मलावदा, गोमाना, कारुंडा, बरोल, धामनिया जागीर, केसुंदा, सेमरथली, बसेड़ा, राजूखेड़ा व खेड़ा केसुंदा गांवों के 96 किसानों का डोडा तौला जाएगा।