1638
views
views

सीधा सवाल। कनेरा। स्थानीय घाटा क्षैत्र के निंबोदा पंचायत स्थित अजोता ग्राम मे चल रही कथा के चतुर्थ दिवस पर प्रवक्ता जयमाला दीदी वैष्णव ने कहा कि पृथ्वी पर जब अत्याचार बढ़ता है और साधु संत गोमाता एवं सनातनी हिंदुओं पर अत्याचार होता है तो परमात्मा किसी भी रूप में अवतार धारण करते हे एवं सभी की रक्षा करते हे ।दीदी ने करमा बाई एवं अनेक भक्तों की जीवनी पर प्रकाश डाला।गजेंद्र मोक्ष की कथा में बताया कि गजेन्द्र को परिवार पर बहुत भरोसा था कि परिवार के सभी सदस्य मेरे अपने हे , किंतु देखा जाए तो परमात्मा के अलावा कोई अपना नही हें ।
दर्द से बिलखती हुई सुपर्णखा रावण की सभा में और बोली
कि शत्रु, रोग, अग्नि, पाप, स्वामी और सर्प को छोटा कभी नहीं समझना चाहिए। ऐसा कहकर शूर्पणखा अनेक प्रकार से विलाप करके रोने लगी।
नाक - कान कटने से पहले शूर्पणखा में अहम् था कि रावण के होते हुए उसका कोई कुछ नहीं कर सकता हैं। इधर हमे भी ये वहम होता है कि किसी शक्तिशाली के होते हुए मेरा कोई कुछ नही कर सकता।
कहने का तातपर्य यह है कि दूसरे के भरोशे, दूसरे के बल पे, दूसरे के धन पे कोई कार्य नही करना चाहिए। श्री कृष्ण जन्मोत्सव में अजोता, कनेरा, धारेश्वर, तुम्बीपुरिया,मेलाना, कनेरा, नयागांव, किरता ,निम्बोदा, श्री पुरा आदि के सैंकड़ों श्रद्धालुओं भक्त आनंद ले रहे हैं ।