views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। रामा खेड़ा ग्राम के ग्रामीणों ने पंचायत पुनर्गठन को लेकर नाराज़गी जाहिर की है। ग्रामवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल उपखंड कार्यालय पहुंचा और उपखंड अधिकारी यतीन्द्र पोरवाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि रामा खेड़ा ग्राम को नई गठित ग्राम पंचायत करणपुर में शामिल करने के निर्णय को वापस लिया जाए और ग्राम को पूर्ववत पीलीखेड़ा ग्राम पंचायत में ही रखा जाए।
ग्रामीणों का कहना है कि करणपुर पंचायत मुख्यालय रामा खेड़ा से करीब 7-8 किलोमीटर दूर है और वहां तक पहुँचने का कोई पक्का रास्ता नहीं है, बल्कि रास्ता जंगल से होकर गुजरता है। वहीं, पीली खेड़ा ग्राम पंचायत महज 2 से 2.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जहां तक पहुँचना आसान है। ग्रामीणों का कहना है कि इस बदलाव से उन्हें जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने में परेशानी होगी और वे कई सुविधाओं से वंचित रह जाएंगे। पहले से ही आदिवासी बहुल इस क्षेत्र के लोग विकास की दृष्टि से पिछड़े हुए हैं, ऐसे में यह निर्णय उनके लिए और मुश्किलें बढ़ा सकता है।
इस मौके पर गड्डा मीणा, समाज ब्लॉक अध्यक्ष उदय लाल मीणा, गड्डा हेमराज मीणा, वार्ड पंच प्रकाश मीणा, लाल सिंह गेंदमल, रामलाल, मांगीलाल, शंकरलाल, वकते सिंह, भेरूलाल सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी से जल्द उचित कार्यवाही की मांग की।