views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। राज्य सरकार द्वारा संचालित "रास्ता खोलो अभियान" के अंतर्गत छोटीसादड़ी के ग्राम पंचायत सेमरड़ा में जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार कार्यवाही की गई। ग्राम सेमरड़ा मगरी में एक व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक रास्ते पर अवैध रूप से खाई डालकर रास्ता बंद कर दिया गया था। इस सूचना पर प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की।
भू-अभिलेख निरीक्षक कमलेश मेनारिया एवं पटवारी दिलीप मीणा ने मौके पर पहुंचकर रास्ते की नपती कर सीमांकन किया। तत्पश्चात एसडीएम यतीन्द्र पोरवाल और तहसीलदार राजकुमार सारेल के निर्देश पर मौके पर जेसीबी मशीन मंगवाकर खाई को भरवाया गया और रास्ता पुनः सुचारु रूप से चालू करवाया गया।
इस कार्यवाही के बाद ग्रामवासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई। ग्रामीण कमलेश पाटीदार सहित अन्य ग्रामवासियों ने राज्य सरकार एवं प्रशासन का आभार जताया और "रास्ता खोलो अभियान" को जनहित में एक सराहनीय पहल बताया।