views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भीषण गर्मी के मद्देनज़र पद्मावती सेवा संस्थान द्वारा सामाजिक सरोकारों की एक और मिसाल पेश की गई। संस्था ने राहगीरों के लिए ठंडे जल की व्यवस्था हेतु जल मंदिर का उद्घाटन किया, साथ ही मूक पक्षियों के लिए 100 परिंदों का वितरण भी किया। संस्थान के सचिव बसंत कुमार गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम बूंदी रोड स्थित रामद्वारा के सामने आयोजित किया गया। जल मंदिर का उद्घाटन रामद्वारा के संत पूज्य रमताराम जी महाराज, संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्याम बिहारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश लड़ा, संस्था अध्यक्ष प्रहलाद प्रजापत, पूर्व पार्षद राधा देवी अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य जनों की उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत रामद्वारा परिसर और बूंदी रोड क्षेत्र में पक्षियों के लिए परिंदे लगाए गए। इसके अलावा समाज के अन्य लोगों को भी उनकी आवश्यकता अनुसार परिंदे वितरित किए गए और उनसे उनमें नियमित रूप से जल भरने तथा जल भरते हुए सेल्फी भेजने का आग्रह किया गया। गौरतलब है कि पद्मावती सेवा संस्थान समय-समय पर विभिन्न सामाजिक सेवाएं करता आया है, जिनमें रक्तदान शिविर, चिकित्सा शिविर, आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण, वृक्षारोपण, वस्त्र एवं भोजन पैकेट वितरण जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं।
इस अवसर पर संस्थान के संरक्षक धर्मपाल गोयल, संघ कार्यालय प्रमुख कारूलाल नगर, प्रचारक गोविंद कुमार, गोपाललाल अरोड़ा, नमन गोयल, दारा सिंह, तेजस्विनी अग्रवाल, उषा देवी अग्रवाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।