7224
views
views
मानव श्रृंखला बनाकर किया आक्रोश प्रकट , आतंकवाद का फूंका पुतला

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। कश्मीर के पहलगाव में निहत्थे पर्यटकों पर उनका धर्म पूछ कर की गई 28 लोगों की निर्मम हत्या के विरोध में शुक्रवार को महाराणा प्रताप सर्किल पर संत महंत और विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नेतृत्व में सर्व हिंदू समाज द्वारा मानव श्रृंखला बनाते हुए आक्रोश प्रकट किया व पुतला फूंका। विश्व हिन्दू परिषद जिला प्रचार प्रमुख दिलीप बक्षी ने बताया कि शुक्रवार को प्रातः साढ़े दस बजे महाराणा प्रताप सर्किल पर
संत महंत और विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में सर्व हिंदू समाज ने पहलगाव हमले में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि से पूर्व महंत भरत गिरी, संत राधेश्याम सुखवाल, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र धूत, नगर अध्यक्ष विजय आगार ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप व वीर चेतक की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात संत महंत ने पहलगाव हमले में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी व सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस अवसर पर ढाबेश्वर महादेव मंदिर के महंत भरत गिरी और श्रीराम गोशाला के संत राधेश्याम सुखवाल ने हिंदुओं को जातीवाद से ऊपर उठ कर एक होने की बात कही वही सभी दिवंगतों को शहीद का दर्जा देने की मांग की। जिला उपाध्यक्ष भगवती देवी शर्मा, जिला मंत्री भरत पालीवाल व विभाग मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने भी संबोधित किया। संबोधित करते हुए कहा कि कश्मीर के पहलगाव में निहत्थे पर्यटकों पर उनका धर्म पूछ कर की गई 28 लोगों की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। केंद्र सरकार ऐसी घिनौनी हरकत करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दे। इस अवसर पर सभी ने विशाल मानव श्रृंखला बनाकर आक्रोश प्रकट किया गया और आतंकवाद का पुतला फूंका गया। कार्यक्रम का संचालन रजनीश गोठवाल ने किया और इसमें बड़ी संख्या में महिला शक्ति और हिंदू समाज के लोग उपस्थित थे। इस दौरान लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई और दिवंगतों को न्याय दिलाने की भी मांग की।