4662
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। विप्र फाउंडेशन व सकल ब्राह्मण समाज चित्तौड़गढ़ द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव सप्ताह के तहत विशाल शोभायात्रा शनिवार सांय 5.30 बजे नगर परिषद के बाहर स्थित भगवान श्री परशुराम सर्कल से प्रारम्भ होगी। ये शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए किला रोड़ स्थित छःन्यात ब्राह्मण समाज के नोहरे तक जाएगी जहां महाप्रसादी के साथ समापन किया जाएगा। गौरतलब है कि भगवान विष्णु के छठे अवतार चिरंजीवी भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव अक्षय तृतीया को आता है। इस बार अक्षय तृतीया 29 अप्रैल को है । जन्मोत्सव समारोह को भव्य करने की दृष्टि से वैश्विक संगठन विप्र फाउंडेशन की चित्तौड़गढ़ इकाई के तत्वावधान में सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा 26 को शोभायात्रा व अगले दिनों में गौ सेवा, महाआरती व महायज्ञ के आयोजन किए जा रहे है। शोभायात्रा में भगवान परशुराम जी की अरुणाचल प्रदेश में बन रही नयनाभिराम मूर्ति के छाया चित्र को बग्गी में स्थापित कर पूजा अर्चना करके नगर भ्रमण कराया जाएगा। वही महिला व पुरुष बैंड बाजों व ढोल के साथ नाचते गाते पैदल पैदल समापन स्थल तक चलेंगे। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति भी रहेगी। वहीं नगर के प्रमुख चौराहों पर विभिन्न संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा , स्वागत व शीतल पेय पिलाया जाएगा। शोभायात्रा में गुरुकुल के बटुकों द्वारा मंत्रोचार , इस्कॉन के पंडितों द्वारा संकीर्तन व आत्मरक्षा ट्रेनी बालिकाओं द्वारा शस्त्र प्रदर्शन कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। शोभायात्रा के आयोजक विप्र फाउंडेशन चित्तौड़गढ़ ने आमजन से अपील करते हुए अधिकाधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया।