views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। ग्राम पंचायत बिजयपुर के सरपंच प्रशासक श्यामलाल शर्मा ने गांव के श्मशान घाट को अलग रूप देने की मुहिम चलाई है। जिसके अंतर्गत श्मशान घाट को नया रूप देने के लिए उसमें सीसी रिंग रोड, बैठने की उचित व्यवस्था, बने हुए हॉल का रिपेयर मेंटेनेंस, नए टीन शेड लगना व रंगरोगन, हरा भरा गार्डन और वृक्षारोपण, साथ ही लकड़ी संग्रह कक्ष निर्माण आदि कार्य चल रहे है। सरपंच प्रशासक श्याम लाल शर्मा ने बताया कि पिछले कई सालों से शमशान घाट में सुविधाओं का अभाव होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मोक्षधाम में सुविधाएं बढ़ने से अंतिम संस्कार के समय असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। शमशान घाट में नई सुविधाए विकसित करके इन्हें सनातन परम्परा के अनुरूप सुन्दर बनाया जा रहा है ताकि अंतिम समय में शव के दाह संस्कार में परिजन एक सुखद माहौल के साथ अपने प्रियजनों का अन्तिम संस्कार करते समय परेशानी मुक्त प्रक्रिया का अनुभव कर सकें।उन्होंने बताया कि मोक्षधाम का कायाकल्प करने में लगभग 20 लाख का खर्चा आएगा जिसमें भामाशाह हो का सहयोग भी लिया जा रहा है, साथ ही यहां मोक्षधाम द्वार का भी निर्माण भी पूरा होने में है। शमशान घाट के कायाकल्प करने की इस पहल पर ग्राम वासियों ने सरपंच प्रशासक की सराहना की है।