1659
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा उपखंड के अरनिया माली गांव में खेत पर काम करते समय करंट लगने से बड़ा हादसा हो गया। खेत में कार्य कर रही महिला सीमा पत्नी पप्पू लाल अचानक करंट की चपेट में आ गई और मौके पर ही अचेत हो गई। उसी समय पास में काम कर रही दूसरी महिला ज्योति पत्नी कन्हैयालाल भी करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान सीमा की मौत हो गई, जबकि घायल ज्योति का इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई है।