views

सीधा सवाल। कनेरा। मेवाड़ मालवा का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल जूणजी महाराज में तीन दिवसीय मेला 15 ,16,17 मई तक आयोजित किया जाएगा। पूर्व सरपंच एवं मेला समिति अध्यक्ष नाथूलाल कहार एवं कोषाध्यक्ष रामलाल चारण ने बताया कि कनेरा उपतहसील के बडावली पंचायत के समीप जूणजी महाराज (झूणकंवर जी) राजस्थान मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं के धार्मिक आस्था का केंद्र है जहां प्रतिवर्ष अंग्रेजी जून और हिंदी जेष्ठ महीने की एकम से तीज तक मेला आयोजित किया जाता है।15 मई से 17 मई तक आयोजित तीन दिवसीय मेले में प्रति दिन एक शाम झूणकंवर के नाम का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रथम दिवस पर श्री चौथ माता म्यूजिकल ग्रुप और द्वितीय दिवस पर अंबिका म्यूजिकल ग्रुप निंबाहेड़ा और तृतीय दिवस पर मां चामुण्डा म्यूजिकल ग्रुप सिंहपुर द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जूणजी महाराज मेला समिति संरक्षक नरेंद्र सिंह राव बिजयपुर एवं सचिव बंशीलाल गाजी तथा बडावली सरपंच गुड्डी बाई धाकड़ ने मेला आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया है।