views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा के लिहाज से अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी क्रम में छोटीसादड़ी में भी आज मॉक ड्रिल एवं ब्लैकआउट का आयोजन किया जाएगा। नगर पालिका के दीनदयाल उपाध्याय सभागार में बुधवार को एसडीएम यतिंद्र पोरवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों व व्यापारियों से चर्चा की गई। बैठक के दौरान एसडीएम पोरवाल ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा और डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान के तहत आज ब्लैकआउट किया जाएगा, जिसमें आमजन से स्वैच्छिक सहयोग की अपेक्षा की गई है। उन्होंने बताया कि ब्लैकआउट शुरू होने से पहले शहर में सायरन बजाया जाएगा, जिसके बाद सभी सरकारी, धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों की लाइट बंद कर दी जाएंगी। इस दौरान आमजन से भी अपील की गई है कि वे अपने घरों की लाइटें और मोबाइल की फ्लैशलाइट भी बंद रखें।
एसडीएम पोरवाल ने कहा कि यह ब्लैकआउट सिर्फ शहर तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी इसका पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह एक राष्ट्रीय सेवा है, जिसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। साथ ही, सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों से दूर रहने और केवल प्रशासन की आधिकारिक सूचना पर विश्वास करने की सलाह दी। बैठक में तहसीलदार राजकुमार सारेल, नगर पालिका ईओ मुकेश मोहिल, कांग्रेस नेता अमृतलाल बंडी, भाजपा नेता प्रहलाद राय साहू, पूर्व उपाध्यक्ष रामचंद्र माली, समाजसेवी मुस्तफा बोहरा सहित पार्षद और व्यापारी मौजूद रहे।