views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय, छोटीसादड़ी में 5 से 7 मई तक तीन दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं महाविद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर उदयलाल आंजना के जन्मदिन और पूर्व प्रधान मनोहर लाल आंजना के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बड़े ही सेवा और भक्ति भाव से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय परिसर, मंशापूर्ण महादेव परिसर एवं भंवरमाता दर्शन स्थल में पक्षियों के लिए परिंडे बांधने, बंदरों को फल खिलाने, तथा हुरा बा गौशाला में गायों को हरी घास और चारा खिलाने जैसे सेवा कार्यों के साथ हुई। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का सामूहिक पाठ किया गया एवं 75 दीपकों के साथ दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई।
प्राचार्य डॉ. दीपक मंडेला ने बताया कि यह कार्यक्रम न केवल जन्मोत्सव था, बल्कि सेवा, भक्ति और समाज के प्रति कर्तव्यबोध की मिसाल भी था।
एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. जगन्नाथ सोलंकी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, "नर सेवा ही नारायण सेवा है। जीवदया और जनसेवा को अपने जीवन का संकल्प बनाएं।" उन्होंने सभी छात्रों को सेवा भाव अपनाने की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर संकाय सदस्य राहुल कुमार जोशी, अजय कुमार यादव, गोविंद रजक, भगवान लाल कामड, मनीष बैरागी, सपना बेस, काजल पंवार, नितेश, चौथमल मीणा समेत कॉलेज परिवार के अनेक सदस्य मौजूद रहे।
