4305
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। पुलिस की जिला विशेष टीम व भदेसर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए बुधवार को नाकाबंदी के दौरान मादक पदार्थ की बड़ी खेप के रूप में एक ईसूजू कार से 7 क्विंटल 36 किलो 400 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले मे मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्व कार्यवाही हेतु समस्त थानाधिकारियो का दिशा निर्देश दिये गये। जिसकी पालना में एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन एवं डीएसपी भदेसर अनिल शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी भदेसर धर्मराज मीना के नेतृत्व मे थाना पुलिस व डीएसटी का गठन किया गया।
जिला स्पेशल टीम की सूचना पर पुलिस थाना भदेसर टीम द्ववारा बुधवार को दौलतपुरा रूपाखेडी रोड पर की जा रही नाकाबंदी के दौरान एक कार ईसूजू को रोककर तलाशी ली तो उसमे 7 क्विटल 36 किलो 400 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा मिला। जिसको नियमानुसार जब्त किया गया व परिवहन में प्रयुक्त कार को जब्त किया गया। आरोपी वाहन चालक चित्तौड़गढ़ जिले के चन्देरिया थानांतर्गत गांगाजी का खेडा निवासी 26 वर्षीय मिथुन पुत्र मुरली रावली भोई को गिरफतार किया गया। थाना भदेसर पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही में शामिल थाना पुलिस टीम में थानाधिकारी भदेसर धर्मराज मीना उप निरीक्षक, एएसआई सुभाष, कानि. विकास, मुरली, धर्मेन्द्र व करनल सिह।
डीएसटी टीम में हेड कांस्टेबल भूपेन्द्र, कानि. सुरेन्द्र, राजदीप, दीपक, विक्रम व विजय। उक्त कार्यवाही में डीएसटी के कानि. सुरेन्द्र, राजदीप व दीपक की विशेष भूमिका रही।
