3087
views
views

सीधा सवाल। डूंगला। पंचायत समिति सभाघर में ब्लैकआउट के संबंध में उपखंड अधिकारी ईश्वरलाल खटीक की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ । जिसमें सभी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं समाजसेवी एनजीओ प्रभारी व्यापार मंडल के अध्यक्ष सभी समाजों के प्रमुख, सदर आदि उपस्थित हुए। बैठक में उपखंड अधिकारी ईश्वरलाल खटीक ने उपस्थित सभी को ब्लैकआउट से पूर्व ध्यान देने वाली सावधानियां के बारे में सचेत किया और कहा कि जो भी लोग इससे अनभिज्ञ है उनको आप जागरूक करें उन्हें बताएं और इस अभ्यास वर्ग में किसी भी व्यक्ति को घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन युद्ध से पूर्व की स्थिति से कैसे निपटा जाए उसका पूर्व अभ्यास है इसमें सभी को 11 से पूर्व अपने घरों की लाइटों को बंद करना है बिजली विभाग से लाइट चालू रहेगी लेकिन आम जनता को सावधानी रखते हुए अपने-अपने घरों में लाइट को बंद करना है यदि आपके कमरे में जीरो वाट बल्ब अगर चलता है तो कमरे की खिड़कियां दरवाजे पूर्ण रूप से ऐसे बंद होने चाहिए ताकि रोशनी कमरे से बाहर नहीं आवे। 11 से 11:15 के बीच जब सायरन बजेगा तो आम जनता को घबराना नहीं है और अपने-अपने घरों में सुरक्षित लाइट बंद कर बैठना है।