views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। बुधवार दोपहर अचानक मौसम ने करवट ली और तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि उपज मंडी में खुले में रखी किसानों की उपज भीग गई। किसानों ने आरोप लगाया कि मंडी में बने छपरे (शेड) पर व्यापारियों ने कब्जा जमा रखा है, जिससे किसान अपनी फसलें सुरक्षित नहीं रख पा रहे हैं। बारिश से हमारी गेहूं और मैथी की फसल पूरी तरह भीग गई।" उन्होंने यह भी कहा कि कई बार मंडी प्रशासन को शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बारिश के दौरान मंडी में अफरा-तफरी मच गई। किसान बोरों से अपनी फसलें ढंकने की नाकाम कोशिश करते नजर आए। किसानों ने मंडी में अतिरिक्त छपरे लगवाने की मांग की है।
इनका कहना है
मंडी में छपरो में व्यापारियों का कोई माल नही है और अभी मंडी में उपज की आवक कम थी। लेकिन अचानक ज्यादा आवक होने से किसानों को छपरे के पास उपज खाली करनी पड़ी। दोपहर तक मौसम खुला हुआ था लेकिन दोपहर बाद अचानक बारिश हो गई। जल्द ही मंडी में अतिरिक्त टीन शेड को लेकर बात करेंगे।
हितेंद्र सिंह राठौड़, सचिव कृषि उपज मंडी छोटीसादड़ी