1512
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ। देश की अग्रणी सीमेंट निर्माण कंपनी एमपी बिरला सीमेंट ने गुरूवार को तरबगंज, जिला गोंडा, उत्तर प्रदेश, में अपने अत्याधुनिक एक्सपीरियंस सेंटर का भव्य उद्घाटन किया। इस केंद्र का उद्देश्य ग्राहकों, आर्किटेक्ट्स, बिल्डरों और इंजीनियरों को सीमेंट और निर्माण से जुड़ी आधुनिक तकनीकों, गुणवत्ता और टिकाऊ निर्माण करने के लिए तकनीकी सहायता देना है। एमपी बिरला सीमेंट ने इस पहल के माध्यम से निर्माण उद्योग में पारदर्शिता, गुणवत्ता और नवाचार को बढ़ावा देने का संकल्प लिया है। कंपनी के सीएमओ कालीदास प्रमाणिक ने कहा कि यह एक्सपीरियंस सेंटर हमारे ग्राहकों को केवल उत्पाद ही नहीं, बल्कि एक सम्पूर्ण समाधान और ज्ञान प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर कालीदास प्रमाणिक, प्रेसिडेंट संजय भंडारी, रीजनल हेड अविनाश सिंह, तकनीकी सेवा प्रमुख अशिवानी प्रताप सिंह, ब्रांच हेड प्रकाश श्रीवास्तव, सेल्स प्रमोटर्स, डीलर, रिटेलर, इंजीनियर, ठेकेदार व उपभोक्ता उपस्थिति रहे। उद्घाटन समारोह के दौरान केंद्र के प्रमुख जिसमें भवन निर्माण का लेआउट, लागत, प्रोडक्ट डिस्प्ले, उत्पाद डेमोंस्ट्रेशन, निर्माण सामग्री की गुडवत्ता और वर्चुअल बिल्डिंग मॉडल का प्रदर्शन किया गया।