609
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश कुमार द्वारा चित्तौड़गढ़ निवासी पूर्व संभागीय अध्यक्ष भोलाराम प्रजापत को प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया।
उदयपुर संभाग अध्यक्ष विष्णु प्रजापत ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष द्वारा संगठन को सुदृढ़ एवं गतिशील बनाने की दिशा में निर्णय लेते हुए नियुक्तियाँ की गई। उन्होंने कहा कि यह निर्णय निश्चित ही संगठन की मजबूती, एकता और समाजहित में मील का पत्थर साबित होगा तथा संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता के सहयोग व एकजुटता से समस्त समाज को नई दिशा देने में सक्षम होंगे। भोलाराम प्रजापत की नियुक्ति पर प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ सहित उदयपुर संभाग के समाजजनों ने खुशी जाहीर करते हुए उच्चाधिकारियों का आभार जताया।