1008
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। आर्ट ऑफ गिविंग पहल द्वारा समाज में शांति और खुशी फैलाने के संदेश को युवाओं के माध्यम से संपूर्ण राष्ट्र में बढावा देने के लिए देश में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन महाराणा प्रताप युवा मंडल द्वारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले में स्थित बिरला शिक्षा केंद्र में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके अंदर करीब 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से उत्कृष्ट प्रतिभागियों को सम्मान चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
महाराणा प्रताप युवा मंडल राज्य संयोजक ऋषभ चतुर्वेदी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया:
आर्ट ऑफ गिविंग पहल की स्थापना प्रोफेसर अच्युत सामंत ने 2013 में की थी। इस पहल के माध्यम से लोगों को उनके आसपास के लोगों की मदद करने और समाज में शांति और खुशी फैलाने के लिए प्रेरित किया जाता है।
आर्ट ऑफ गिविंग के मुख्य उद्देश्य दान और दया को बढ़ावा देना, समाज में शांति और खुशी फैलाना
,लोगों को उनके आसपास के लोगों की मदद करने के लिए प्रेरित करना एवं समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है । उन्होंने कहा कि समाज में शांति और खुशी का प्रसार करना,
लोगों के बीच सद्भावना को बढ़ाना,
जरूरतमंद लोगों की मदद करना और उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना हम सबका मानवीय धर्म है और युवाओं को अपने हर एक कार्य को एक अच्छे मानवीयता से पूर्ण समाज के निर्माण के लिए और हमारे इस महान राष्ट्र को विकसित बनाने हेतु समर्पित करना चाहिए। बिरला शिक्षा केंद्र की ओर से बताया गया कि इस तरह के आयोजन बुद्धिमत्ता के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं, और आर्ट ऑफ गिविंग पहल द्वारा आने वाली पीढ़ी को भी इनमे शामिल करना एवं युवाओं तक यह संदेश देना कि ' स्वयं के विकास के साथ दूसरों के प्रति भी समर्पण भाव रखना समाज व देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है ', एक काफी सुंदर पहल है।