777
views
views

सीधा सवाल। कपासन। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के बैनर तले बुधवार शाम को हाईवे मार्ग स्थित दुर्गा माता मंदिर परिसर में शिक्षक सभा का आयोजन किया गया। सभा में बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुए।जिला उपाध्यक्ष अपर्णा सिंह ने कहा कि सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों के कारण आंदोलन करना पड़ रहा है। स्थानांतरण और पदोन्नति नहीं होने से शिक्षक वर्ग में असंतोष है।ब्लॉक अध्यक्ष शंकर लाल चौधरी के अनुसार 21 मई से उदयपुर से प्रदेशव्यापी जत्था अभियान शुरू होगा। यह अभियान डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा होते हुए 27 मई को किशनगढ़ पहुंचेगा।ब्लॉक मंत्री राजेंद्र यादव ने बताया कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाया जा रहा है। 27 मई को किशनगढ़, टोंक, दौसा और सीकर से हजारों शिक्षक जयपुर कूच करेंगे।जिला उपाध्यक्ष शंकर लाल वर्मा ने स्थाई स्थानांतरण नीति के अभाव की ओर ध्यान खींचा। पिछले 15 वर्षों से विशेष आवश्यकता वाले शिक्षक सहित सभी शिक्षक परेशानियों का सामना कर रहे हैं।ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंदन चोरा ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में नव चयनित शिक्षकों की नियुक्ति में देरी का मुद्दा उठाया। शिक्षक नेता दिनेश चौधरी ने बताया की दो जून को जयपुर पहुंचने के बाद आंदोलन के अगले चरण की घोषणा की जाएगी।