987
views
views

सीधा सवाल। बेगूं। उपखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक शक्तिपीठ जोगणियां माता में रविवार को एनीकट में नहाते समय एक 15 वर्षीय किशोर पानी में डूब गया। किशोर अपने परिजनों के साथ जोगणियां माता में प्रसादी कार्यक्रम में आया हुआ था। दोपहर बाद चित्तौड़गढ़ से आई एसडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार देवकिशन पुत्र शंकरलाल जटिया उम्र 15 साल निवासी शादी पाल थाना बिजयपुर रविवार को अपने परिवारजनों के साथ रिश्तेदार की प्रसादी कार्यक्रम में शामिल होने जोगणियां माताजी आया था। यहां किशोर अपने दोस्तों के साथ एनीकट पर नहाने गया था, इस दौरान गहरे पानी में चला गया। जब उसके साथी नहाकर बाहर निकले तो देवकिशन कही दिखाई नही दिया, इस पर साथियों ने आस-पास मौजूद श्रद्धालुओं को सूचना दी। सूचना पर जोगणियां माता पुलिस चौकी के जवान और जोगणियां माता संस्थान के कर्मचारी मौके पहुंचे, और गोताखोरो द्वारा किशोर की तलाश शुरु की गई। इधर घटना की सूचना मिलने पर बेगूं थानाधिकारी शिवलाल मीणा भी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। दोपहर बाद चित्तौड़गढ़ से पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाला।