1134
views
views
मादक पदार्थों की तस्करी के तीन मामलों में था वांछित

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। थाना बस्सी के चार साल पुराने अवैध डोडाचूरा तस्करी के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को कनेरा निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 15 हजार के ईनाम की घोषणा की गई थी। आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी के तीन मामलों में वांछित चल रहा था।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले के विभिन्न मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी करने के क्रम में एएसपी सरिता सिंह एवं वृत्ताधिकारी निम्बाहेड़ा के सुपरविजन में थानाधिकारी कनेरा महेन्द्र सिंह उ.नि. ने आसुचना संकलन कर थाना बरसी के मादक पदार्थों की तस्करी में वांछित 15 हजार रुपये के ईनामी बदमाश चित्तौड़गढ़ जिले के साडास थानांतर्गत माल का खेड़ा उर्फ रूपपुरा निवासी 32 वर्षीय किशन लाल पुत्र छोगालाल जाट की तलाश हेतु थाना हाजा से एएसआई बालमुकुंद, कानि. रामनिवास, मंचाराम व सुनील कुमार की टीम द्वारा तलाश की गई। तलाशी के दौरान सुचना मिली की अपराधी सारण चौराया पर बैठा है।। जिस पर पुलिस टीम दबिश दी गई तो पुलिस जाब्ता को देखकर किशन लाल भागने लगा जिसको पुलिस जाब्ता द्वारा घेरा देकर पकड़ा। आरोपी किशनलाल थाना स्तर का टोपटेन होकर थाना बस्सी के एनडीपीएस एक्ट में भी वांछित होकर करीब चार साल से फरार है, वहीं भदेसर के एक मामले में एवं हनुमान गढ़ जिले के नोहर थाने में वांछित है। आरोपी की तलाश व गिरफतारी पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 15 हजार रूपये का ईनाम घोषित कर रखा है। आरोपी की गिरफ्तारी में थानाधिकारी कनेरा महेंद्र सिंह व एएसआई बालमुकुन्द की विशेष भूमिका रही हैं।