1134
views
views

सीधा सवाल। चिकारड़ा/ डूंगला। मंगलवाड़ के सीएससी पर कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का एक दिवसीय आयोजन बुधवार को किया गया। जानकारी में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पंकज कीर द्वारा बताया गया कि आयोजित शिविर रविंद्र नाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज एंड महाराणा भूपाल चिकित्सालय उदयपुर के तत्वाधान में आयोजित हुआ । शिविर में आरएनटी मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी कैंसर स्क्रीनिंग प्रोग्राम के डॉ रूपा शर्मा के सानिध्य में पूरी टीम द्वारा कैंप में सेवाएं दी गई । जिसमे डॉ रूपा शर्मा नोडल अधिकारी, डॉ लक्की (कैंसर रोग विशेषज्ञ),डॉ पूर्वा ओर (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ सांवर मल , डॉ आदित्य (कम्युनिटी मेडिसिन )
पूजा (रेडियोग्राफर) थे। शिविर में 35 मरीजों की कैंसर स्क्रीनिंग हुई उनमें से 1 मरीज सस्पेक्ट हुआ वही फीमेल में 20 की बच्चेदानी की कैंसर स्क्रीन की गई जिसमें 6 के सैंपल लिए गए और उनको महाराणा भूपाल चिकित्सालय उदयपुर भेजा गया। इस मौके पर सीएससी इंचार्ज डॉ पंकज कीर, नर्सिंग ऑफिसर उमेश गाडरी ,मोनिका शर्मा, एलटी राहुल लक्ष्कार , ऑपरेटर धीरज माली, सेक्टर की आशा उपस्थिति रही।