1827
views
views

सीधा सवाल। कपासन। उदयपुर के देबारी मे पारस कुंवर का बुधवार को देवलोक गमन पर श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के तत्वाधान में अंबेश भवन में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। श्रावक-श्राविकाओ ने नवकार मंत्र का जाप व चार लोगस्स का ध्यान कर श्रद्धांजलि अर्पित की। संघ अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिरोया के अनुसार महासाध्वी के जाने से जिन शासन व श्रमण संघ में एक अनुभवी महासाध्वी की अपूरणीय क्षति हुई है। जिसकी पूर्ति होना असंभव है।सहज ओर सरल स्वभाव की थी।उनकी वाणी में माधुर्य एवं वात्सल्य भाव घट में दया व करुणा थी। आपने मेवाड़ मारवाड़ आदि अनेक क्षेत्रो में हजारों किलोमीटर तक विहार कर जिन शासन की महति प्रभावना की। आपका कई बार कपासन आना हुआ साध्वी सुप्रभा म सा अच्छी सेवा की है जिसे इतिहास कभी भुला नहीं सकेगा। साधुमार्गी जैन संघ के अशोक चण्डालिया ने विचार व्यक्त किए। श्रद्धांजलि सभा में एसपी सिरोया रूप लाल डांगी,अनिल बाघमार, हेमंत सिरोया, हस्ती मल डांगी,शरद चण्डालिया,निर्मल सांवला, अशोक चंडालिया,सुगन बाघमार,राहुल हिंगड , मनीष डांगी ,गजेंद्र ढीलीवाल,अनिल बाफना,महिला मंडल से अंगूर बाला सिरोया, सुनीता सांवला,जतन बाफना,रूपाल बाफना,कमला बाई सिरोया,मीना पानगडिया,चंदा सावला, विमला सांवला आदि श्रावक-श्राविका उपस्थित थे।