views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। आयुर्वेद चिकित्सा एक बार फिर चमत्कारिक साबित हुई है। नगर के गांधी चौराहा स्थित राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय में पैरालिसिस से पीड़ित एक मरीज ने न सिर्फ उपचार करवाया, बल्कि महज तीन महीनों में पूरी तरह स्वस्थ होकर नई जिंदगी की ओर कदम बढ़ाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, छोटीसादड़ी निवासी बाबूलाल शर्मा को कुछ माह पूर्व पैरालिसिस की शिकायत हुई थी, जिससे उनका शरीर का एक हिस्सा काफी हद तक निष्क्रिय हो गया था। परिजनों ने उन्हें नगर के गांधी चौराहा स्थित राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय में भर्ती कराया। वहां कार्यरत चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल चंद्र रेगर ने समर्पण और विशेषज्ञता के साथ आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा इलाज शुरू किया।
डॉ. रेगर के अनुसार, नियमित विशेष औषधियां एवं योग के समन्वय से बाबूलाल शर्मा की स्थिति में लगातार सुधार देखने को मिला। तीन महीने के अथक प्रयासों और प्राकृतिक उपचार से अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ है और सामान्य जीवन व्यतीत कर रहा है।