189
views
views

सीधा सवाल। कपासन। मेवाड क्षेत्र के परम तपस्वी तेजस्वी वयोवृद्ध महन्त मेवाड़ महामंडलेश्वर श्री चेतनदासजी महाराज द्वारा स्थापित सावलिया धाम आश्रम, मुंगाणा कपासन में आगामी दस जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं।आश्रम के उत्तराधिकारी सन्त श्री अनुज दासजी महाराज एवं सन्त श्री राम पालजी महाराज के तत्वाधान में वांछित सुविधाओं की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं।गुरु पूर्णिमा महोत्सव को लेकर विभिन्न दायित्वों के निर्वहन के लिए पृथक् पृथक् कमेटियों का निर्माण किया गया।लगभग पचास वर्षों से सतत आयोजित होते आ रहे इस उत्सव में प्रतिवर्ष सम्पूर्ण मेवाड़, मालवा तथा गुजरात से हजारों श्रद्धालुजन एकत्रित होकर इस पुण्यकर्म के सहभागी बनते हैं। श्री अनुज दासजी महाराज ने बताया कि सात जुलाई को आश्रम परिसर में संचालित चैतन्य वेदगुरुकुलम् में नव-प्रविष्ठ विद्यार्थियों का यज्ञोपवित संस्कार सम्पन्न होगा। नो जुलाई को प्रात नगर में हरिबोल प्रभात फेरी के साथ जन जागरण होगा। उसके उपरांत प्रातः आठ बजे आगन्तुक सन्त विशाल शोभा यात्रा के साथ नगर भ्रमण करेंगे। ग्यारह बजे आश्रम परिसर में सन्तो का महाप्रसाद व उनकी विदाई का कार्यक्रम होगा। इसी दिन रात्रि आठ बजे से मंदिर परिसर में स्थित विशाल डोम में भव्य भजन संध्या का शुभारंभ किया जाएगा।भजन संध्या अगले दिन भोर तक चलेगी। दस जुलाई प्रातः ब्रह्मलीन गुरुदेव श्री बिहारी दासजी महाराज की छवि को सुसज्जित कर भव्य शोभा यात्रा के साथ हजारों श्रद्धालु भक्त जन नगर भ्रमण करेंगे। और हरिनाम संकिर्तन भजन आदि के साथ नृत्य करते हुए मुंगाणा धाम को आध्यात्मिक नगरी का स्वरूप प्रदान करेंगे। आश्रम परिसर में गुरु पूजन के बाद सन्त श्री राम पालजी महाराज एवं अन्य कथावाचकों द्वारा भगवान् श्री सत्य नारायण भगवान की कथा का आयोजन होगा। मेवाड़ महामण्डलेश्वर श्री चेतन दासजी महाराज के दर्शनों के साथ ही गुरु पूजन व कण्ठी प्रसाद के लिए पूरे दिन भक्तों का तांता लगा रहेगा। श्रद्धालु शिष्य अपने गुरुदेव का दर्शन कर अपने आप को धन्य समझेंगे।