views

सीधा सवाल। चित्तौडग़ढ़। पैगम्बर हजरत मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन और कर्बला में उनके साथ शहीद हुए 72 साथियों की याद में शहर के छीपा मोहल्ला में गुरुवार को अशरफी युवा जमात द्वारा नियाज़-ए-इमाम हुसैन का आयोजन किया गया।
अशरफी युवा जमात के सदर सोनू अशरफी ने बताया कि कर्बला में इमाम हुसैन और उनके वफादार साथियों की कुर्बानियों को याद करते हुए अकीदतमंदों द्वारा देहली गेट स्थित छीपा जमात खाना में नियाज़ का आयोजन किया गया। इस दौरान गुलाम नबी चाचा, मुराद खान, सलीम खान, असलम खान, शरीफ भगली आदि ने लंगर बनाकर वितरित किया। जिसमें समाज के सैंकड़ों महिला-पुुरुषों और बच्चों ने शामिल होकर हुसैनी अकीदत का मुज़ाहिरा पेश किया। यह आयोजन अशरफी युवा जमात के सरपतस्त गुलाम रसूल, यासीन छिपा के सानिध्य में किया गया। इस मौके पर सज्जादानशीन सलीम अशरफी, युसूफ अशरफी, मौलाना उमेर अशरफी, जुबेर अशरफी, उस्मान, जाकिर खान, अशरफ भाटी, सोएब, बबलू, मोहसिन, शाहिद, हाशिम, राजू खाँ, पार्षद शेरू, वसीम छिपा, शहनवाज, उजैर, अमन आदि मौजूद रहे। इस पहले बीती रात महिफल मिलाद का भी आयोजन किया गया था, जिसमें जिक्र-ए-शहादत सुनाया गया और दुआएं मांगी गईं।