693
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। कंथारिया ग्राम पंचायत के सोनियाणा गांव के ग्रामीणों ने क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। सोनियाणा गांव के ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए क्षेत्र में हो रहे चारागाह भूमि खेल मैदान और विला नाम भूमि पर अतिक्रमण के विरोध में अपने आक्रोश को मुखर किया। जिला कलेक्टर और संसद के नाम ग्रामीणों ने ज्ञापन देते हुए अतिक्रमण हटाने की मांग की साथ ही इस अतिक्रमण में तत्कालीन पटवारी की मिली भगत होने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग भी की गई है ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि कार्यवाही नहीं होती है तो धरना प्रदर्शन और अनशन किया जाएगा। इस दौरान गांव के ग्रामीण जमनालाल जाट, छोगा लाल प्रजापत, उदय लाल जोगी, ठाकुर नारायण सिंह, विश्वजीत सिंह, विक्रम सिंह, शंकर सिंह, जगदीश सेन, दिनेश वैष्णव, पप्पू जाट, गोकुल जाट, मुकेश जाट, रतनलाल चोटिया, श्याम लाल लोहार, मुकेश जाट, कालू सेन महेंद्र सिंह, दिनेश तेली, हरीश प्रजापत, पप्पू जाट, माधुलाल जाट, मोहम्मद हुसैन, धर्मेंद्र सुथार, बालू रेगर, हितेश जटिया, पुष्कर प्रजापत, प्रकाश वैष्णव, धनराज गाडरी, कालूराम, लोकेश सालवी, कमलेश जाट, शिवलाल जाट दौलतपुरा गांव के युवा मौजूद रहे।