views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। वित्तीय समावेशन और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए संतृप्ति अभियान के तहत तीन माह तक प्रत्येक ग्राम पंचायत पर होने वाले शिविर को लेकर बैठक का आयोजन उपखंड अधिकारी चित्तौड़गढ़ बीनू देवल की अध्यक्षता में हुई। इसमें योजनाओं के संचालन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उपखण्ड चित्तौड़गढ़ में 07 जुलाई से 15 सितम्बर तक होने वाले शिविर को लेकर दिशा निर्देश दिए गए। बैठक शुक्रवार दोपहर पंचायत समिति सभागार चित्तौड़गढ़ में हुई। इसमें समस्त बैंकों के प्रतिनिधि, विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी (ग्रामीण / शहरी), मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, मुख्य ब्लॉक चिकित्साधिकारी, चित्तौड़गढ़, प्रोग्रामर, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग आदि मौजूद रहे। उक्त बैठक में उपस्थित सभी अधिकारी व प्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत नए खाते खोलना, पुराने बंद/अपूर्ण खातों को चालु करना, री-केवाईसी करना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना इत्यादि के संबंध में किए जाने वाले कार्य व सर्वे के निर्देशित किया गया। उक्त सभी शिविरों में समस्त बैंकों के प्रतिनिधि व अन्य अधिकारी उपस्थित हो कार्य सम्पादित करेंगे।