1239
views
views

सीधा सवाल। डूंगला। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्तौड़गढ़ द्वारा उपलब्ध कराई गई मोबाईल वैन को हेमलता भारती अध्यक्ष ताल्लुका विधिक सेवा समिति वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट डूंगला द्वारा वाहन को हरीझण्डी दिखाकर विभिन्न गांवों मे प्रचार प्रचार करने हेतु रवाना किया गया।
ताल्लुका विधिक सेवा समिति डूंगला के सचिव किशन लाल कुम्हार ने बताया कि उक्त वाहन से माध्यम से ताल्लुका क्षेत्र के डुंगला, देवली ,शनिमहाराज, टीलाखेड़ा, पीराना, नंगाखेड़ा, पीलाखेड़ा, सेमलिय विभिन्न गांवो एवं विद्यालयों में मोाबाईल वैन से नागरिकों को निःशुल्क विधिक सहायता, कानूनी अधिकारों, मध्यस्थता, पोक्सो एक्ट और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, बाल विवाह जैसी कुरीतियों को रोकने के लिए जन-जागरूकता,लोक अदालतों की जानकारी एवं समाधान का प्रचार प्रसार , बच्चों की शिक्षा से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी, वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का प्रचार, एवं नालसा के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100 का इत्यादि का प्रचार ताल्लुका सचिव किशनलाल एवं पीएलवी संजया रेगर, कृष्णा जोशी, प्रमिला सुथार व रेखा लौहार द्वारा किया गया।