882
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने सांवलिया धाम मुंगाणा के महंत और मेवाड़ मीरा खालसा के महामंडलेश्वर चेतनदास महाराज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए इसे अपुरणीय क्षती बताया है।
विधायक आक्या ने शनिवार को सांवलिया धाम मुंगाणा में महंत महामंडलेश्वर चेतनदास महाराज के अंतिम दर्शन कर उन्हे अश्रुपुरित श्रद्धांजली अर्पित की। विधायक आक्या ने इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजली सभा में महंत महामंडलेश्वर चेतनदास महाराज को महान संत बताते हुए कहां की मेवाड़, मालवा ही नही समूचे भारत वर्ष में उनके लाखो अनुयायी है। उनसे मेवाड़ की पहचान है, उनका आर्शीवाद हमेशा भक्तो को प्राप्त होता रहेगा।