views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। शनिवार को डूंगला निवासी समाजसेवी व व्यवसायी मांगीलाल जारोली ने सांवरिया सेठ के दरबार में अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर छप्पन भोग के साथ चांदी से निर्मित पेट्रोल पंप की छवि भेंट कर आस्था का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।
मांगीलाल जारोली ने बताया कि उनके पुत्र कुशल कुमार व सुशील कुमार जारोली ने पेट्रोल पंप स्थापित करने के लिए आवेदन किया था, लेकिन कई प्रयासों के बावजूद सफलता नहीं मिल रही थी। तब उन्होंने सांवरिया सेठ के दरबार में मनोकामना की कि यदि इच्छित कार्य सफल हुआ, तो वे छप्पन भोग के साथ चांदी से बनी पेट्रोल पंप की छवि ठाकुर जी को अर्पित करेंगे।
कुछ ही समय में ठाकुर जी की कृपा से बड़ीसादड़ी क्षेत्र में "सांवरिया फिलिंग स्टेशन" का विधिवत शुभारंभ हो गया। इसके पश्चात जारोली परिवार ने शनिवार को भव्य रूप में अपनी मनोकामना पूर्ण की।
आवरी माता रोड स्थित एक निजी होटल से छप्पन भोग व चांदी का पेट्रोल पंप लेकर डीजे की धुन पर नाचते-गाते नगर भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंचे। मंदिर परिसर में जैसे ही ठाकुर जी को छप्पन भोग और चांदी की पेट्रोल पंप छवि अर्पित की गई, पूरा पंडाल सांवरिया सेठ के जयकारों से गूंज उठा।
ओसारा पुजारी ने सभी भक्तों को उपरणा ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक एवं सहकारिता व पर्यटन मंत्री गौतम दक, भाजपा जिलाध्यक्ष रतनलाल गाड़री, बड़ीसादड़ी नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कंठालिया, सांवलिया मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष हजारीदास वैष्णव सहित परिजन व ग्रामवासी उपस्थित रहे।