714
views
views

सीधा सवाल। चित्तौडगढ। चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद सी.पी. जोशी ने आज मेवाड़ महामंडलेश्वर एवं सांवलिया धाम आश्रम, मुंगाना के परम पूज्य संत श्री श्री 1008 चेतन दास जी महाराज के अंतिम संस्कार में पहुंचकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। संत समाज एवं श्रद्धालुजनों की उपस्थिति में उन्होंने महाराज श्री के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर उनके योगदान को नमन किया।
इस अवसर पर सांसद सी.पी. जोशी ने कहा कि चेतन दास जी महाराज न केवल एक महान संत थे, बल्कि समाज को आध्यात्मिक मार्ग पर चलने की प्रेरणा देने वाले एक युगपुरुष थे। उनका सान्निध्य समाज के लिए एक वरदान था। उनके द्वारा स्थापित सांवलिया धाम आश्रम आध्यात्म, सेवा और श्रद्धा का केंद्र बन चुका है। महाराज श्री का जीवन समर्पण, त्याग और आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक रहा है। उनके दिखाए गए मार्ग पर चलकर ही हम सच्चे अर्थों में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। संत समाज और भक्तों के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है।