840
views
views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। राजस्थान पथ परिवहन निगम के चित्तौरगढ़ डीपो द्वारा एक ओर नई बस सेवा नीमच उदयपुर चित्तौरगढ़ के मध्य शुरू की है । जानकारी में चित्तौड़गढ़ डिपो के मुख्य प्रबंधक राकेश सारस्वत एवं प्रबंधक प्रशासन नरेश बोरीवाल ने बताया कि चित्तौड़गढ़ डिपो द्वारा एक नई बस सेवा शुरू की है जो नीमच उदयपुर मार्ग पर संचालित होगी । जिसका समय निमच से 09-15 बजे शुरू होगी जो वाया चिकारड़ा होते हुए उदयपुर 12-30 पहुचेगी। पुनः उदयपुर से 12 -50 बजे रवाना होकर निमच 16-30 पहुचेगी । निमच से पुनः 17-15 बजे रवाना होकर 19-15 बजे चित्तौरगढ़ पहुचेगी। इस बस के संचालन से निम्बाहेड़ा चिकारड़ा मंगलवाड़ वासियों को लाभ मिलेगा । यहां यह बतादे की निम्बाहेड़ा चिकारड़ा मंगलवाड़ उदयपुर मार्ग पर निजी बस ऑपरेटरों का बोलबाला बना हुआ है । निजी बस संचालन को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि राजस्थान रोडवेज की तुलना में निजी बस ऑपरेटर मनमाना किराया वसूल करते हैं। तथा आए दिन यात्रियों से किराए को लेकर मुठभेड़ होती रहती है। जब कि राजस्थान रोडवेज में किराया निर्धारित दर से लिया जाता है जिसमें महिलाओं तथा विकलांग के साथ सीनियर सिटीजन को विभिन्न श्रेणियां में राहत दी जाती है । निंबाहेड़ा- उदयपुर मार्ग पर उदयपुर डिपो की 4 तथा चित्तौड़ डिपो की एक सहित कुल 5 बसों का संचालन शुरू हो गया है । टाइमिंग की बात करे तो नीमच - उदयपुर सुबह 6:45 बजे, निंबाहेड़ा-उदयपुर सुबह 9:20 बजे, नीमच -उदयपुर सुबह 10:15 बजे, निंबाहेड़ा - उदयपुर दोपहर 1:20 बजे, निंबाहेड़ा - उदयपुर दोपहर 3:20 बजे संचालित हो रही हैं । बात करे किराए की तो यातायात प्रबंधक नितेश शर्मा ने बताया कि राजस्थान रोडवेज में महिलाओं के साथ सीनियर सिटीजन को 50 प्रतिशत ओर नेत्रहीन के साथ 80 वर्ष से ऊपर के लोगों को निशुल्क यात्रा का लाभ मिलता है। रोडवेज़ परिचालक ने बताया कि निंबाहेड़ा से उदयपुर तक का महिला के साथ सीनियर सिटीजन का किराया मात्र 65 रुपए है। जबकि सामान्य पुरुष का 115 रुपए रखा गया है । वही निजी बस ऑपरेटर द्वारा 130 से 150 के मध्य मन माने रूप से वसूल करते है ।