views
चित्तौड़ में 50 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल, मिलेगा हाथों-हाथ ई-सर्टिफिकेट

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा 1 जुलाई से 15 अगस्त तक देशभर में "क्यूआर कोड स्कैन करो और पर्यावरण को जानो" अभियान के तहत ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा का उद्देश्य हर आयु वर्ग के नागरिकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है।
इसी क्रम में चित्तौड़ नगर में विद्या निकेतन विद्यालय, गांधी नगर में एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें विभाग संघचालक हेमंत जैन और सहप्रांत संयोजक धर्मपाल गोयल के सान्निध्य में क्यूआर कोड का विमोचन किया गया। इस परीक्षा के ज़रिए विद्यार्थियों को न केवल पर्यावरणीय ज्ञान मिलेगा, बल्कि परीक्षा पूरी करते ही उन्हें e-सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।
बैठक में चित्तौड़ जिले के संयोजक सांवरमल प्रजापत और नगर संयोजक मुकेश साहू की घोषणा की गई। धर्मपाल गोयल ने बताया कि "इकोमित्रं" ऐप या QR कोड के माध्यम से परीक्षा दी जा सकती है, जिसमें 20 प्रश्न होंगे और वह आयु के अनुसार अलग-अलग सेट में होंगे। प्रश्न पत्र राज्य की भाषा में उपलब्ध होगा।
इस राष्ट्रव्यापी परीक्षा से 10 लाख से अधिक लोग जुड़ेंगे और चित्तौड़ जिले में ही करीब 50,000 विद्यार्थियों को जोड़ने का लक्ष्य है। इस बैठक में जिला संयोजक सतीश सोनी, नगर संयोजक गोपाल कृष्ण दाधीच, प्रांत धार्मिक सह प्रमुख जितेंद्र त्रिपाठी, गोविंद सोनी, कन्हैया लाल धाकड़, बाल किशन भोई, गोपाल लाल जाट सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।