483
views
views

सीधा सवाल। बस्सी। कस्बे के टुकड़ा माता बांध पर पर्यटकों की धूम रही। बता दे की बस्सी बांध भरते ही उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़, कोटा सहित अन्य जिलों से पर्यटक आंनद लेने पहुंचे। बस्सी बांध पर चादर चलते ही पहुंचे परिवार सहित पर्यटकों ने नहाने का खूब आनंद लिया। बांध भरते ही पहले रविवार की छुट्टीमिलते ही लोगों भीड़ देखने को मिली। जानकार बताते हैं कि जब बस्सी टुकड़ा माता बांध बन रहा था पूरा काम होते ही एक ही दिन में भगवान की कृपा से पूरा भर गया था। इसी तरह इस वर्ष भी एक ही दिन की वर्षा में ही पूरा बांध भर कर छलक गया।