399
views
views
भाजपा ने डॉ. मुखर्जी की मनाई जन्म जयंती

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती पर रविवार को जे.के. तिराहे पर स्थित मुखर्जी उद्यान में भाजपा जिलाध्यक्ष रतन गाडरी के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके विचारो एवं सिद्धांतो को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। माल्यार्पण पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में चलाए जा रहे "एक वृक्ष मां के नाम" तथा मुख्यमंत्री भजनलाल के द्वारा प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए जा रहे हरियालो राजस्थान अभियान के तहत उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा डॉ. मुखर्जी उद्यान में पौधरोपण किया गया।
भाजपा नगर प्रवक्ता सुनील चाष्टा ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष रतन गाडरी ने डॉ. मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे सच्चे राष्ट्र भक्त थे। उन्होने कश्मीर की अस्मिता को बचाने के लिए अपने आपको बलिदान कर दिया। उनके विचारो और सिद्धांतो में मातृभूमि के लिए समर्पण भाव राष्ट्र भक्तो के लिए प्रेरणादायी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने करोडो कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप जहां बलीदान हुए मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है, नारे को सार्थक करते हुए धारा 370 हटाकर कश्मीर को राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड कर डॉ. मुखर्जी के स्वप्न को साकार किया है। उपस्थितजनो से डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रवादी विचारो व सिद्धांतो को अपने जीवन में अपना ने का संकल्प लेने का आव्हान किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, पूर्व नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, वरिष्ठ नेता पारस पारख, डॉ. जे.एम. जैन, मोतीलाल आहूजा, उमेश तोतला, मनोहर चौधरी, नाथूलाल मोरवाल, पूर्व महामंत्री विरेश चपलोत, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक गजेंद्र नवलखा, जिला उपाध्यक्ष रत्नेश छाजेड़, नगर महामंत्री कमलेश बनवार, नीलेश मेहता, कमलेश बुनकर, ग्रामीण मण्डल महामंत्री राजेश धाकड़, उपाध्यक्ष पुष्कर सोनी, गोपाल पंचौली, नरेश आमेटा, कुलदीप सिंह राठौड़, लव (लक्की) आहुजा, जगदीश चन्द्र माली, मंत्री ओमप्रकाश नाथ, धर्मपाल जाट, कैलाश सेन, रतन वैष्णव, शिवदयाल कुमावत, भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष गोपाल वैष्णव बड़ौली, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष महेंद्र जाखड़, एससी मोर्चा नगर अध्यक्ष विजय बैरवा, भाजयुमो नगर महामंत्री डॉ. आशीष टांक, चिराग मंत्री, निवर्तमान पार्षद अविनाश गोठवाल, सत्यप्रकाश मेनारिया, बूथ अध्यक्ष सीए नीतेश शर्मा, कालू सेन, राजकुमार बैरवा, अंतरिक्ष साहू, पूरन पूर्बिया, राजू बाहेती, सोनू झंवर, विशाल साबू आदि उपस्थित थे।