357
views
views
सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का हुआ मनोनयन

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। श्री राणा पूंजा भील विकास समिति जिला शाखा चित्तौड़गढ़ की बैठक रविवार 6 जुलाई को गांधीनगर स्थित सामुदायिक भवन में सम्पन्न हुई जिसमें विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा सहित जिला कार्यकारिणी एवं तहसील अध्यक्षों की घोषणा की गई।
जिला उपाध्यक्ष शम्भूलाल भील सेगवा ने बताया कि समिति की बैठक में जिला व तहसील कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से निर्विरोध पुनर्गठन किया गया जिसमें जिलाध्यक्ष पद पर नारायण लाल भील नंगावली, जिला उपाध्यक्ष शम्भूलाल भील सेगवा, जिला संरक्षक शंकरलाल भील ओछड़ी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष खेमराज भील भट्टकोटड़ी, कोषाध्यक्ष देवालाल भील चित्तौड़गढ़, महासचिव रमेश भील जीत्यास, महामंत्री श्यामलाल भील ओछड़ी जिला ख्ेल मंत्री रमेश भील धनोरा, जिला प्रवक्ता सुनील भील निम्बाहेड़ा, मण्डल सदस्य जमनालाल भील आमोलिया, गोपाललाल भील आकोड़िया, बाबुलाल भील रामाखेड़ा, मीडिया प्रभारी विमल कुमार भील सांगरिया, हितेश कुमार भील आतरी सहित सदस्य के रूप में गणेश भील बड़ोदिया, घीसुलाल भीलघटियावली खेड़ा, माधवलाल भील बावरिया खेड़ी का मनोनयनी किया गया।
उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान ही विभिन्न तहसीलों के अध्यक्षों की घोषणा की गई जिसमें चित्तौड़गढ़ तहसील अध्यक्ष कमलेश भील एराल, बस्सी हीरालाल भील नलदा, गंगरार प्रभुलाल भील सोकड़िया, निम्बाहेड़ा उदयलाल भील भावलिया, भदेसर कालुलाल भील आसवरा, डूंगला उंकारलाल भील सांगरिया, भोपालसागर नानालाल भील अनोपपुरा, कपासन सोहनलाल भील भट्टों का बामनिया, रावतभाटा अमरलाल भील भुंजरखुर्द, राशमी प्रेमशंकर भील पहुंना को मनोनीत किया गया। इस दौरान एकलव्य छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर रतनलाल भील कनेरा को मनोनीत किया गया।
उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान ही विभिन्न तहसीलों के अध्यक्षों की घोषणा की गई जिसमें चित्तौड़गढ़ तहसील अध्यक्ष कमलेश भील एराल, बस्सी हीरालाल भील नलदा, गंगरार प्रभुलाल भील सोकड़िया, निम्बाहेड़ा उदयलाल भील भावलिया, भदेसर कालुलाल भील आसवरा, डूंगला उंकारलाल भील सांगरिया, भोपालसागर नानालाल भील अनोपपुरा, कपासन सोहनलाल भील भट्टों का बामनिया, रावतभाटा अमरलाल भील भुंजरखुर्द, राशमी प्रेमशंकर भील पहुंना को मनोनीत किया गया। इस दौरान एकलव्य छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर रतनलाल भील कनेरा को मनोनीत किया गया।